मनोरंजन
ऐश्वर्या राय के घर में हुई पार्टी, नहीं पहुंचें अभिषेक बच्चन
मुंबई। बॉलीवुड के चर्चित कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के रिश्ते में तनाव की अफवाहें दिन-ब-दिन जोर पकड़ रही हैं। जुलाई से शुरू हुई इन खबरों ने तब और तूल पकड़ा, जब अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में दिखाए गए वीडियो में ऐश्वर्या की तस्वीरें नदारद थीं। अब एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिससे इन अफवाहों को और हवा मिली है।
अलग-अलग दिखने लगे कपल
ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी के बाद से ही दोनों का रिश्ता हमेशा चर्चा का विषय बना रहा है। हालांकि, हाल के महीनों में उनके रिश्ते में दरार की खबरें उभरने लगी हैं। ये अफवाहें उस वक्त तेज हुईं जब दोनों को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अलग-अलग पहुंचते देखा गया। इसके बाद से दोनों को एक-दो मौकों को छोड़कर साथ में नहीं देखा गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
इस बीच मंगलवार को ऐश्वर्या राय को अपनी बेटी आराध्या और मां बृंदा राय के साथ एक निजी बर्थडे पार्टी में देखा गया। इस तस्वीर में अभिषेक बच्चन की गैरमौजूदगी ने सोशल मीडिया पर अटकलों को और बढ़ा दिया है। वायरल फोटो में ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या और अपनी मां के साथ मुस्कुराते हुए दिखाई दे रही हैं।
परिवार के साथ समय बिता रहीं ऐश्वर्या
ये तस्वीर ऐश्वर्या राय के चचेरे भाई द्वारा शेयर की गई थी जिनकी बर्थडे पार्टी में ऐश्वर्या शामिल हुई थीं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दोस्तों और फॉलोअर्स को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देते हुए ये तस्वीर पोस्ट की। हालांकि, तस्वीर में अभिषेक बच्चन की अनुपस्थिति ने लोगों को और चर्चा का मौका दे दिया है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी, जहां कुछ ने ऐश्वर्या और उनके परिवार के सिंपल लुक की तारीफ की, वहीं कुछ ने अभिषेक के गायब होने पर सवाल उठाए।
क्या सच में रिश्ते में दरार ?
ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते को लेकर चल रही अफवाहें और सोशल मीडिया पर अभिषेक की अनुपस्थिति ने फैंस को चिंतित कर दिया है। हालांकि, अब तक इस मामले में दोनों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
