राज्य-राजधानी
धारचूला के गुफा में मिले हजारों मानव कंकाल
भारत-नेपाल सीमा के पास है नई खोजी गई गुफा
धारचूला (उत्तराखंड) धारचूला क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा के पास स्थित एक गुफा में हजारों मानव कंकाल मिलने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यह गुफा गर्त्यांग गांव के नजदीक पवित्र आदि कैलाश मार्ग और काली नदी के किनारे स्थित है।
प्राचीन अवशेषों की खोज के दौरान हुई इस खुदाई से इतिहास और पुरातत्व जगत में हलचल मच गई है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि ये कंकाल 8वीं शताब्दी या उससे पहले के हो सकते हैं। इस क्षेत्र में इससे पहले भी रूपकुंड और मलारी जैसे स्थानों से मानव कंकाल बरामद किए जा चुके हैं, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में कंकालों की खोज ने इसे और भी रहस्यमय बना दिया है।
पुरातत्वविदों का मानना है कि यह गुफा तिब्बती आध्यात्मिक परंपरा ‘बोन धर्म’ से संबंधित हो सकती है, जो आदि शंकराचार्य के प्रभाव से पहले काफी प्रभावशाली थी। वैज्ञानिक अब इन अवशेषों की कार्बन डेटिंग और डीएनए परीक्षण की तैयारी कर रहे हैं, ताकि इस ऐतिहासिक खोज से जुड़े रहस्यों को उजागर किया जा सके।