खेल
न्यूजीलैंड की पहली पारी में बने 402 रन
रचिन ने 134 रन बनाए
बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिससे उन्हें 356 रनों की विशाल बढ़त हासिल हुई। भारत की पहली पारी केवल 46 रनों पर सिमट गई जिससे टीम की स्थिति काफी खस्ता हो गई। न्यूजीलैंड की ओर से सबसे बड़ा योगदान रचिन रवींद्र का रहा, जिन्होंने 134 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जमाया। इसके अलावा टिम साउदी और डेवोन कॉनवे ने भी अर्धशतक बनाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में मदद की।
पहला दिन बारिश की वजह से पूरी तरह धुल गया था और टॉस भी नहीं हो सका था। दूसरे दिन जब खेल शुरू हुआ, तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो टीम के लिए भारी साबित हुआ। पूरी भारतीय टीम सिर्फ 46 रनों पर सिमट गई। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खोकर 180 रन बना लिए थे, जिससे उनकी स्थिति मजबूत हो गई थी।
रचिन रवींद्र के शतक से टीम को मिली मजबूती
कीवी टीम ने तीसरे दिन 180/3 से अपने स्कोर को आगे बढ़ाया। दिन का खेल शुरू होने के कुछ ओवर बाद ही मोहम्मद सिराज ने डेरिल मिचेल को आउट कर दिया। उनके बाद लगातार अंतराल में विकेट गिरे, जिससे न्यूजीलैंड का स्कोर 7 विकेट पर 233 रन हो गया था। रचिन रवींद्र ने 124 गेंद में अपना शतक पूरा किया और उनकी टिम सउदी के साथ 137 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप की। रवींद्र और सउदी ने मिलकर टीम का स्कोर 350 रनों के पार पहुंचाया।
