वाराणसी
मिशन शक्ति की टीम ने निराश्रित बच्चों की ली सुधि
लालन पालन के साथ की उचित शिक्षा की व्यवस्था
वाराणसी । चेतगंज थाना की मिशन शक्ति टीम ने बुधवार को धूप चंडी नाटी इमली क्षेत्र के तीन नाबालिग और निराश्रित बच्चों की सुधि लेते हुए उनके लालन पालन तथा शिक्षा की उचित व्यवस्था की । इसके चलते क्षेत्र में टीम की भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है ।
बताते चले कि मिशन शक्ति की टीम प्रभारी उप निरीक्षक जागृति गिरी अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में गस्त कर रही थी । तभी उन्हें सूचना मिली कि धूप चंडी नाटी इमली क्षेत्र में तीन नाबालिग बच्चे हैं, जिनके माता-पिता की कुछ दिनों पूर्व मृत्यु हो गई थी ।
बच्चों की दादी पार्वती बहुत ही वृद्ध होने के नाते बच्चों का भरण पोषण करने में असमर्थ हैं । इस सूचना पर मिशन शक्ति की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और महिला कल्याण विभाग की मदद से उक्त तीनों बच्चों हर्ष, आराध्या और बिट्टू को बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत कराकर उनके निर्देशानुसार बाल आश्रय गृह में प्रविष्ट कराया । ताकि बच्चों का समुचित पालन पोषण होने के साथ उन्हें उचित शिक्षा मिल सके । टीम में उप निरीक्षक आदर्शिका पटेल, आरक्षी गुड़िया भारती तथा कंचन पांडे शामिल थी ।