खेल
पहले दिन का खेल वर्षा से धुला, पूरे दिन नहीं फेंकी गई एक भी गेंद
बेंगलुरु। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था लेकिन पहले दिन का खेल पूरी तरह बारिश की भेंट चढ़ गया और एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। यहां तक कि टॉस भी संभव नहीं हुआ।
बेंगलुरु में मंगलवार से लगातार बारिश हो रही थी और पूरे दिन के लिए बारिश की संभावना थी। बीच-बीच में बारिश रुकने के बावजूद मैदान पर गड्ढों के कारण पिच को खेलने लायक बनाने में मुश्किलें पेश आईं और लगभग पूरे दिन पिच को कवर के अंदर रखा गया।
बेंगलुरु में मौसम की स्थिति को देखते हुए बुधवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था और स्कूल भी बंद रहे। अब बीसीसीआई ने घोषणा की है कि गुरुवार को दूसरे दिन के खेल में 98 ओवर फेंके जाएंगे। टॉस सुबह 8:45 बजे होगा और खेल की शुरुआत 9:15 बजे से होगी।