खेल
भारतीय हॉकी लीग में ललित से महंगे बिके राजकुमार पाल, देखिए पूरी लिस्ट
वाराणसी। आईपीएल की तर्ज पर प्रस्तावित भारतीय हॉकी लीग में वाराणसी मंडल के दो प्रमुख हॉकी खिलाड़ियों को बोली में शामिल किया गया, जहां गाजीपुर के ओलंपिक खिलाड़ी राजकुमार पाल की बोली उनके साथी और दो बार ओलंपिक खेल चुके ललित उपाध्याय से अधिक रही। राजकुमार की बोली 40 लाख रुपये में लगी, जबकि ललित के लिए 28 लाख रुपये की बोली लगाई गई।
सभी आठ फ्रेंचाइजी ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य खिलाड़ियों की सेवाएं हासिल करने के लिए मोटी रकम खर्च की। अभिषेक दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने जिन्हें श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स ने 72 लाख रुपये में खरीदा जबकि हार्दिक सिंह के लिए यूपी रुद्रास ने 70 लाख रुपये खर्च किए। अमित रोहिदास के लिए तमिलनाडु ड्रैगन्स ने सबसे अधिक 48 लाख रुपये की बोली लगाई जबकि जुगराज सिंह को भी बंगाल टाइगर्स ने इसी राशि में खरीदा। हैदराबाद तूफान्स ने सुमित को 46 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा। हरमनप्रीत सिंह की बोली 78 लाख में लगी।
विदेशी गोलकीपर्स में आयरलैंड के डेविड हार्टे की बोली सबसे अधिक रही, जिन्हें तमिलनाडु ड्रैगन्स ने 32 लाख रुपये में खरीदा। इसके अलावा, जर्मनी के जीन-पॉल डैनबर्ग को हैदराबाद तूफान्स ने 27 लाख रुपये में, नीदरलैंड के पिरमिन ब्लैक को बंगाल टाइगर्स ने 25 लाख रुपये में, और बेल्जियम के विन्सेंट वानाश को सूरमा हॉकी क्लब ने 23 लाख रुपये में खरीदा। भारतीय गोलकीपर्स सूरज करकेरा और पवन को क्रमश: टीम गोनासिका और दिल्ली एसजी पाइपर्स ने 22 लाख रुपये और 15 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।
हॉकी को लोकप्रिय बनाने और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस लीग का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें खिलाड़ियों की नीलामी रविवार को हुई। आठ टीमों ने विभिन्न खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई, जहां खिलाड़ियों की बेस प्राइस 10 लाख रुपये तय की गई थी। ललित उपाध्याय को यूपी रुद्रा टीम ने खरीदा, जबकि दिल्ली एसजी पाइपर्स ने राजकुमार पाल को अपनी टीम में शामिल किया। ललित उपाध्याय ने इस अवसर पर श्रीकाशी विश्वनाथ के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य केवल खेलना और देश के लिए पदक जीतना है।