मुम्बई
‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ पर हाई कोर्ट में याचिका
मुंबई। बॉम्बे हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है, जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना को लागू करने की मांग की गई है। इस योजना का उद्देश्य पूरे देश में राशन कार्ड की पोर्टेबिलिटी की सुविधा प्रदान करना है, ताकि प्रवासी मजदूरों को जहां भी हों आवश्यक खाद्य आपूर्ति मिल सके।
संक्षिप्त सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस डी. के. उपाध्याय की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि, “याचिका में योजना को लेकर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व आदेश को लागू करने की मांग की गई है। ऐसे में याचिकाकर्ता को बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल करने की बजाय सुप्रीम कोर्ट में अवमानना की याचिका दायर करनी चाहिए।” यह याचिका मूवमेंट फॉर पीस एंड जस्टिस फॉर वेलफेयर नामक संगठन द्वारा प्रस्तुत की गई थी। अगली सुनवाई 23 अक्टूबर को निर्धारित की गई है।
