वाराणसी
पीएम मोदी के साथ 2019 में काशी आए थे रतन टाटा, दो कैंसर हॉस्पिटल का किया था उद्घाटन
रतन नवल टाटा की काशी से विशेष यादें जुड़ी हैं। पांच साल पहले 19 फरवरी, 2019 को उन्होंने अपनी पहली और आखिरी यात्रा में काशी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर वाराणसी के सुंदरपुर में होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल और मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर का उद्घाटन किया। इस अस्पताल के उद्घाटन से न केवल काशी बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश और बिहार के कैंसर मरीजों को बड़ी राहत मिली।
उद्घाटन समारोह के दौरान, रतन टाटा एक घंटे से अधिक समय तक अस्पताल में रहे। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल थे। इसके बाद उन्होंने बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए और स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। बनारसवासियों ने कैंसर अस्पताल के खुलने पर खुशी जताई और रतन टाटा की सराहना की। इस परियोजना के बाद बीएचयू अस्पताल से भीड़ कैंसर अस्पताल की ओर स्थानांतरित होने लगी।