Connect with us

राज्य-राजधानी

कोलकाता कांड : सीबीआई ने सिविक वॉलंटियर को सौंपी चार्जशीट

Published

on

आरोपी ने किया हस्ताक्षर

कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार सिविक वॉलंटियर संजय राय के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। मंगलवार को आरोपी को सियालदह कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसने चार्जशीट पर हस्ताक्षर किए।

यह चार्जशीट घटना के 58 दिन बाद दाखिल की गई, जिसमें संजय राय को मुख्य आरोपी बनाया गया है। चार्जशीट में भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत दुष्कर्म और हत्या के आरोप लगाए गए हैं।

इस मामले की जांच का जिम्मा कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई को सौंपा गया था। नौ अगस्त की रात आरजी कर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में महिला डॉक्टर का शव बरामद किया गया था, जिसके बाद सिविक वॉलंटियर संजय राय को गिरफ्तार किया गया।

सीबीआई ने आरोपी का पॉलीग्राफ टेस्ट भी करवाया, लेकिन नतीजे संतोषजनक नहीं रहे, इसलिए नार्को टेस्ट की योजना बनाई गई। हालांकि, आरोपी ने नार्को टेस्ट से इनकार कर दिया, जिससे अदालत ने सीबीआई का आवेदन खारिज कर दिया।वर्तमान में, आरोपी प्रेसिडेंसी जेल में बंद है और जल्द ही मामले की सुनवाई शुरू होने की उम्मीद है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page