दुनिया
इजराइल ने लेबनान में की मिसाइलों की बारिश, हिजबुल्लाह के 50 आतंकवादी ढेर
100 जेट विमानों ने मचाई तबाही
तेल अवीव। हिज़्बुल्लाह के हमलों के बाद, इज़राइल लगातार लेबनान पर जवाबी कार्रवाई कर रहा है। आज इज़रायली सेना ने हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर सैकड़ों मिसाइलें दागी हैं। इज़रायली रक्षा बल (IDF) के अनुसार, इस हमले में 50 हिज़्बुल्लाह आतंकवादियों को मार गिराया गया है। इन बड़े पैमाने पर हुए हवाई हमलों में हिज़्बुल्लाह के 6 शीर्ष कमांडर भी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों में अहमद हसन नाजल भी शामिल है जो बिंट जेबिल क्षेत्र का प्रभारी था और इज़राइल पर हमलों को अंजाम दे रहा था।

100 जेट विमानों ने मचाई तबाही –
इजराइली डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगारी ने कहा कि आईएएफ के जेट विमानों ने सोमवार को इसके दक्षिणी मोर्चे पर विभिन्न हिजबुल्लाह के अंडर ग्राउंड सेंटरों पर हमला किया, जिससे उन आतंकवादियों का सफाया हो गया जो इजराइल के उत्तरी समुदायों पर हमला करने की योजना बना रहे थे।
आतंकवादी हिजबुल्लाह की गैलील पर विजय योजना को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार थे। खुफिया निदेशालय से सटीक जानकारी का उपयोग करते हुए, उत्तरी कमान और संचालन निदेशालय के साथ मिलकर, 100 जेट विमानों ने हिजबुल्लाह की राडवान सेना, नत्जर, बदर और अजी युनिट्स पर हमला किया।
