पूर्वांचल
कूष्मांडा स्वरूप में हुई मां शीतला की उपासना, पूर्वांचल के श्रद्धालुओं का लगा तांता
जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में शारदीय नवरात्र के चौथे दिन माता का कूष्मांडा स्वरूप में दर्शन-पूजन किया गया। मंदिर के कपाट सुबह चार बजे खुले जिसके बाद माता रानी का श्रंगार कर आरती किया गया। तत्पश्चात माता को मालपुए का भोग अर्पित किया गया।
श्रद्धालुओं की कतार में लगे जयघोष से वातावरण भक्ति में डूबा रहा। महिला श्रद्धालुओं ने हलवा-पूरी और मालपुआ बनाकर माता को चढ़ाया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर के पास स्थित सत्यनारायण भगवान के मंदिर में जाकर अपने परिवार की सुख-शांति के लिए दर्शन किए। रविवार को जौनपुर के साथ-साथ आजमगढ़, सुल्तानपुर, भदोही, और गाजीपुर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु परिवार के साथ आए और दर्शन किए।
शीतला माता मंदिर के चंद्रदेव पंडा ने बताया कि सनातन धर्म में नवरात्र के दौरान शक्ति की साधना का विशेष महत्व है। पौराणिक कथाओं के अनुसार मां कूष्मांडा को अष्टभुजा देवी के रूप में पूजा जाता है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए लाइनबाजार थाना प्रभारी केके चौबे और चौकी इंचार्ज निखिलेश तिवारी भी वहां उपस्थित रहे।