Connect with us

वाराणसी

विजिलेंस टीम ने अपर परियोजना प्रबंधक के वाराणसी समेत तीन ठिकानों पर मारा छापा

Published

on

वाराणसी में शनिवार को विजिलेंस की टीम ने अपर परियोजना प्रबंधक (विद्युत इकाई) मनोज यादव के खिलाफ छापेमारी की। यह कार्रवाई वाराणसी के साथ-साथ देहरादून और मसूरी स्थित उनके तीन ठिकानों पर एक ही समय में की गई। विजिलेंस की तीनों टीमों ने इन जगहों पर तलाशी लेते हुए करोड़ों की संपत्ति जब्त की और इसे सील कर दिया। यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई थी।

वाराणसी के लालपुर स्थित उनके आवास की तलाशी के दौरान नगद राशि और संपत्ति से संबंधित दस्तावेज मिले। मसूरी में उनके एंटलर्स कार्टेज पर छापेमारी के दौरान भी बड़ी मात्रा में नगदी, जेवरात, बांड, और संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए। इसी प्रकार, देहरादून के नत्थनपुर स्थित आवास और गेस्ट हाउस से भी कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए।

आय से अधिक संपत्ति केस में जांच

मनोज यादव पहले उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम, वाराणसी के प्रभारी रहे हैं। उनके खिलाफ जांच में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की जांच विजिलेंस वाराणसी को मिली है। इसके बाद शासन ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया है। विजिलेंस की टीम को वाराणसी से 5 वाहन, 1.20 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 13 करोड़ की रजिस्ट्री मिली है।

Advertisement

देहरादून में 6 बैंकों के खाते के दस्तावेज, 2 हजार स्कावयर फीट का तीन मंजिला भवन 85 लाख रुपये के बॉन्ड और जेवरात बरामद मिले हैं। मंसूरी में 5652 स्कवायर फीट का मकान, और सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ में 4133 स्कावयर फीट के दस्तावेज मिले हैं हालांकि टीम ने अभी तक कोई गिरफ्तारी या हिरासत में किसी को नहीं लिया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa