वाराणसी
लंका पुलिस ने रुकवाया डांडिया नाइट्स, हंगामे के कारण जाम का झाम

वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में स्थित सीर गोवर्धनपुर के लोटयूबीर इलाके में गंगेज पलाम लॉन में मेट्रिक इवेंट्स के नाम से डांडिया नाइट्स का आयोजन किया गया था। हालांकि, इस कार्यक्रम के लिए कोई आधिकारिक अनुमति नहीं ली गई थी। शनिवार शाम को आयोजन से पहले लंका थाने की पुलिस ने लॉन पर पहुंचकर बिना अनुमति के आयोजन को रुकवा दिया। इसके बाद लॉन के गेट पर युवक-युवतियों की भीड़ जमा हो गई।
आयोजकों द्वारा लोगों को कार्यक्रम होने का आश्वासन देने लगे। आयोजन न होने के कारण हंगामा होने लग। लोग अपने पैसे की मांग करने लगे। जानकारी के अनुसार आयोजकों ने करीब 1000 पास बेचा था। बीएचयू के छात्रों के लिए 99 रुपये में ही पास बेचा दिया कया था। जबकि बाहरी लोगों के लिए 199 रुपये का पास बेचा गया था। हंगामे के कारण भगवानपुर डाफी मार्ग और सीरगोवर्धनपुर इलाके में घंटों जाम लगा रहा।