अपराध
गर्लफ्रेंड के शौक ने बना दिया लुटेरा
हेड कांस्टेबल की पत्नी से चेन लूटने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार
वाराणसी में बुधवार को मंडुवाडीह पुलिस ने मॉर्निंग वॉक पर निकली हेड कांस्टेबल की पत्नी से चेन लूटने के आरोप में दो व्यक्तियों को बरेका अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपियों से चेन का हिस्सा, बाइक और एक तमंचा बरामद किया गया। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेजने का आदेश दिया है। पुलिस का कहना है कि ये आरोपी लूटे गए आभूषण बेचकर अपनी गर्लफ्रेंड की जरूरतें पूरी करते थे, जिनमें मोबाइल रिचार्ज कराना और अन्य ज़रूरतें शामिल थी।
मंडुवाडीह थाने के इंस्पेक्टर भरत उपाध्याय ने जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम राकेश चौहान और सूरज चौहान हैं, जो रोहनिया के बसंतपट्टी के निवासी हैं। इन पर आरोप है कि इन्होंने 28 सितंबर को हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्र की पत्नी मनीषा से उस समय चेन छीनी जब वह सुबह टहलने निकली थीं।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे उस दिन सुबह ही अपराध करने के इरादे से घर से निकले थे। उन्होंने एक रिश्तेदार की बाइक ली थी, जिस पर नंबर प्लेट नहीं थी। जब वे लहरतारा से मंडुवाडीह की ओर जा रहे थे, तभी मनीषा को देखा और मंडुवाडीह चौराहे पर उनके गले से चेन छीनकर रामनगर की ओर भाग निकले। बाद में चेन को आधा-आधा बांट लिया। उन्होंने सोचा था कि बाइक पर नंबर प्लेट न होने के कारण पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाएगी।