अपराध
पिस्टल लहराने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी में बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में पिस्टल लहराने के मामले में चार छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि 16 अन्य के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। यह घटना लंका थाना क्षेत्र में सामनेघाट के जजेज कॉलोनी के पास हुई जहां पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के पास से 7.65 एमएम की प्रतिबंधित पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार किए गए छात्रों में प्रशांत गिरी, अखिलेश यादव, विशाल शाह और प्रिंस उपाध्याय शामिल हैं।
लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने प्रेसवार्ता में बताया कि बीते रविवार को ट्रॉमा सेंटर में हुई मारपीट के दौरान प्रशांत गिरी ने पिस्टल लहराई थी। यह घटना उस समय हुई जब नुआंव में छात्रों के दो गुटों में संघर्ष हुआ था। घायलों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर लाने पर दोनों पक्षों के समर्थक फिर आमने-सामने हो गए, और इस बीच विशाल शाह ने पिस्टल निकालकर लहराई।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की और उन्हें दो दिनों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में प्रशांत ने बताया कि यह घटना पुरानी रंजिश के कारण हुई थी और उन्होंने पिस्टल निकालकर डराने की कोशिश की थी।