वाराणसी
सड़क दुर्घटना में अधिवक्ता की मौत, महिला घायल
वाराणसी। जनपद के लंका थाना क्षेत्र के विश्व सुंदरी पुल पर सोमवार को एक ऑयल टैंकर ने बाइक सवार अधिवक्ता को टक्कर मार दी। इस हादसे में विजय पटेल (25 वर्ष) और उनके पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। विजय मिर्जापुर की ओर से आ रहे थे, तभी टैंकर चालक ने उन्हें कुचल दिया। पुलिस ने राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां विजय पटेल की मौत हो गई।

बाइक पर पीछे बैठी रोहनिया के जगतपुर की रहने वाली रितिका मिश्रा (25 वर्ष) की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। टैंकर चालक सुल्तानपुर के रहने वाले अफरोज अहमद को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसकी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घायल टैंकर चालक को भी बीएचयू में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले अधिवक्ता विजय पटेल राजातालाब घाटमपुर के निवासी थे। घटना की जानकारी मिलने पर उनके पिता राजाराम पटेल, परिवार के अन्य सदस्यों और गांव वालों के साथ बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचे। विजय पटेल अपने चार भाइयों में सबसे छोटे थे और राजातालाब तहसील में वकालत करते थे।
