अपराध
बिना आईडी प्रूफ के कमरा देने पर गेस्ट हाउस संचालक गिरफ्तार
वाराणसी। जनपद के सारनाथ क्षेत्र में नाबालिगों को बिना आईडी प्रूफ के कमरा देने मामले में गेस्ट हाउस संचालक को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। सारनाथ पुलिस की इस कार्रवाई से शनिवार को भी क्षेत्र के अन्य होटलों में भी हड़कंप की स्थिति बनी रही।
थाना प्रभारी परमहंस गुप्ता ने बताया कि गेस्ट हाउस संचालक की पहचान गोपाल मौर्य निवासी गंज के रूप में हुई है। आरोप है कि किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी सोनातालाब के गजब नगर कॉलोनी निवासी आयुष सेठ को गोपाल ने बिना आईडी के कमरा मुहैया कराया था। बिना नाम का संचालित यह गेस्ट हाउस चौखंडी स्तूप के सामने गली में स्थित है, जिसका कोई रजिस्ट्रेशन भी नहीं है। पुलिस आगे भी ऐसे होटल व गेस्ट हाउस के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
Continue Reading
