अपराध
सपा के पूर्व विधायक आरिफ अनवर की 8.24 करोड़ की संपत्ति जब्त
लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भू-माफिया व सपा के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ईडी ने बलरामपुर की उतरौला सीट से विधायक रहे हाशमी व उनकी पत्नी रोजी सलमा की लखनऊ, बलरामपुर व गोंडा स्थित 8.24 करोड़ रुपये की 21 संपत्तियां जब्त की हैं।
बता दें कि आरिफ के खिलाफ बलरामपुर में गैंगस्टर एक्ट समेत तमाम मुकदमे दर्ज हैं। बीते अप्रैल माह में नलरामपुर पुलिस ने आरिफ पर दर्ज मुकदमों की जानकारी ईडी के साथ साझा करते हुए मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज करने का अनुरोध किया था। तत्पश्चात ईडी ने आरिफ और उनके कुनबे के कई सदस्यों के खिलाफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।
Continue Reading
