अपराध
नौकरी का लालच देकर किया शोषण, 3.15 लाख ठगे

जौनपुर (मछलीशहर)। एक युवती की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर एक युवक के खिलाफ शिकायत की है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि युवक ने नौकरी का झांसा देकर उसकी बेटी का शोषण किया और 3.15 लाख रुपये लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवती की मां ने बताया कि, आरोपी सूरज जो सिकरारा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव का निवासी है, उसकी बेटी के साथ एक साल तक शारीरिक संबंध बनाए और उसके बाद रुपये लौटाने में आनाकानी की। उन्होंने आरोप लगाया कि सूरज ने एक लाख 65 हजार रुपये फोन पे के जरिए और 1.5 लाख रुपये नकद लिए। जब परिवार ने रुपये लौटाने की मांग की, तो सूरज और उसके पिता ने गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद, परिवार ने पुलिस से मदद मांगी। प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने पुष्टि की कि मामले की जांच की जा रही है।