वायरल
वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर चिताओं पर दिखा अद्भुत नजारा,
वाराणसी के महाश्मशान मणिकर्णिका घाट से जलती चिताओं की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में जलती चिताओं के ऊपर से अद्भुत आकृतियां देखाई दे रही हैं, जिसको देखकर हर कोई हैरान नजर आ रहा हैं। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे चिताएं आग की लपेटों में है और धुएं से एक असाधारण आकृतियां बनती हुई नजर आ रही है।
मणिकर्णिका घाट से मोक्ष की प्राप्ति
बनारस में अंतिम संस्कार को लेकर कहा जाता है कि मणिकर्णिका घाट पर जिस किसी का भी दाह संस्कार होता है, उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। यानी की यहीं वो स्थल है, जहां आत्मा सीधे परमात्मा के चरणों में जाती है। मणिकर्णिका घाट पर ही जीवन मरण के चक्र से मुक्ति नसीब होती है। वहीं अब इन दावों को उस वक्त बल मिल गया, जब बुधवार को आईएमएस बीएचयू के न्यूरोलॉजी विभाग के प्रोफेसर विजय नाथ मिश्रा ने जलती चिताओं की दो फोटो अपने ट्वीट अकाउंट पर शेयर की।
‘ईश्वर ही जानें, अपनी माया’
जब भी मैंने घाट वॉक पर मणिकर्णिका महातीर्थ के फोटो लिए, तो कुछ ना कुछ अलग ही दिखा। ईश्वर ही जाने, अपनी माया। इसी के साथ उन्होंने फोटो के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि पहली फोटो पिछले वर्ष की है और दूसरी कल की है।
24 घंटे जलाई जाती हैं यहां चिंता
ऐसे में जिस चीज का जिक्र डॉक्टर मिश्रा कर रहे है, उसका अंदाजा आप को लग गया होगा, अगर नहीं तो गौर से देखने पर जलती चिताओं से निकलते धुएं में कुछ आकृतियां बनी हुई हैं। आपको बता दें कि महाश्मशान मणिकर्णिका घाट दुनिया का पहला ऐसा घाट है, जहां 24 घंटे चिताएं जलाई जाती हैं। घाट की जमीन कभी भी ठंडी नहीं पड़ती। और तो और साल में एक दिन जलती चिताओं की भस्म से बनारस की नगर वधुएं होली खेलती हैं।