वाराणसी
सफाई में लापरवाही बरतने पर आधा दर्जन सफाईकर्मी निलंबित

वाराणसी (सेवापुरी)। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने ग्रामीण इलाकों में सफाई व्यवस्था में लापरवाही के आरोप में आराजीलाइन ब्लॉक के छह सफाईकर्मियों को निलम्बित कर दिया। वहीं बड़ागांव ब्लॉक के कुरु गांव में निर्माणाधीन अंत्येष्टिस्थल के कार्यों में धांधली पर सचिव वीरेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया।
सीडीओ ने बताया कि मोहनसराय, सुईचक, जमुनीपुर, काशीपुर और सिहोरवा में सफाई व्यवस्था पर ग्रामीणों ने असंतोष व्यक्त किया था। जांच के बाद मोहनसराय के विनोद कुमार और शैलेंद्र सिंह, सुईचक के सफाईकर्मी प्रेमशंकर, सिहोरवा के पिन्टू कुमार, काशीपुर के राजेश उपाध्याय और जमुनीपुर में हरिनाथ को निलंबित कर दिया।
Continue Reading