राष्ट्रीय
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जायेंगे रूस यात्रा पर
मॉस्को: भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (नासा) अजीत डोभाल इसी सप्ताह 10 से 11 सितम्बर को रूस यात्रा पर जाने वाले हैं। वे वहां ब्रिक्स (BRICS) देशों के एनएसए की बैठक में हिस्सा लेंगे। डोभाल की यात्रा ऐसे वक्त पर हो रही है, जब कुछ दिन पहले ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अपने बयान में यूक्रेन संघर्ष हल करने के लिए भारत और चीन पर भरोसा जताया था। चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार वांग यी भी इस बैठक में मौजूद रहने वाले हैं। बैठक में यूक्रेन का संघर्ष एजेंडे में शीर्ष पर रहने वाला है।
पीएम मोदी ने इसी जुलाई में रूस की यात्रा की थी। इसके अगले महीने ही अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन पहुंचे। इसके बाद आए पुतिन के बयान ने साफ कर दिया है कि संघर्ष को रोकने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी बातचीत में डोभाल की रूस यात्रा की भूमिका तय हुई है। हालांकि, अभी तक इस यात्रा के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आयी है।