पूर्वांचल
कार्य में लापरवाही बरतने पर आठ सफाईकर्मी निलंबित
चंदौली। जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा ने कार्य में लापरवाही बरतने पर गुरुवार को आठ सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया। इन सभी सफाई कर्मियों की बाबा कीनाराम के जन्मोत्सव पर रामगढ़ में ड्यूटी लगाई गई थी। ड्यूटी के दौरान आठ सफाई कर्मियों ने लापरवाही की थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर उनको निलंबित कर दिया गया है।
सफाई कर्मियों में हिम्मत बहादुर अजगरा गांव में तैनात थे, उन्हें सदर विकासखंड चंदौली, रवींद्र नाथ सिकरौरा कला गांव में तैनात थे उन्हें बरहनी संबद्ध किया गया है। जबकि रजनीश यादव अजगरा में तैनात थे, उन्हें सकलडीहा, विजय नारायण पक्खोपुर गांव में तैनात थे उन्हें सदर ब्लॉक से संबद्ध किया गया है। तो वहीं, पपौरा गांव में तैनात शत्रुघ्न यादव को सदर, रमद्दतपुर गांव में तैनात रामदेव सोनकर को सकलडीहा, डाही ग्राम पंचायत अजगरा में तैनात गौरव पांडेय को बरहनी और सदर ब्लॉक के गौरी में तैनात खुसरुदीन को बरहनी में संबद्ध किया गया है।
