पूर्वांचल
ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत
चंदौली। जिले के मुग़लसराय जलीलपुर चौकी अंतर्गत डांडी गांव के पास बृहस्पतिवार की रात ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मुग़लसराय थाना इलाके मढ़िया गांव निवासी आलोक त्रिपाठी का बेटा श्रेयांश (22) किसी काम से मुगलसराय गया था और रात को वापस अपने घर आ रहा था जैसे ही वह डांडी गांव के पास पहुंचा पीछे से आ रही ट्रक ने उसे कुचल दिया। इसके बाद ट्रक चालक ने भागने का प्रयास किया।
आसपास के लोगों ने दौड़कर ट्रक को पकड़ा। वहीं, ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना जलीलपुर चौकी को दी। जलीलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। तो वहीं ट्रक को कब्जे में लेकर जलीलपुर चौकी ले आई और कार्रवाई में जुट गई।
बता दें कि, मृतक श्रेयांश त्रिपाठी स्नातक का छात्र था और अपने माता-पिता इकलौता बेटा था। उसकी बड़ी बहन संभवि त्रिपाठी है। पिता आलोक पड़ाव बहादुरपुर रोड पर यूनियन बैंक के मिनी बैंक खोले हुए हैं। पुत्र पढ़ाई के बाद पिता के कामों में हाथ बंटाता था। मां आंगनबाड़ी में काम करती थी।
