Connect with us

पूर्वांचल

विन्ध्याचल, कालीखोह और अष्टभुजा में विकसित होगी सुविधाएं

Published

on

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

मीरजापुर। विन्ध्याचल क्षेत्र के विकास के द्वितीय फेज के अन्तर्गत कराए जाने वाले कार्यो के दृष्टिगत कालीखोह, अष्टभुजा व विन्ध्याचल मार्ग पर प्रभावित होने वाले व्यक्तियों के साथ जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर विस्तृत विचार विमर्श किया गया।

बैठक में पटंगरा नाला से जायसवाल धर्मशाला होते हुए सुलभ शौचालय तक एवं कालीखोह व अष्टभुजा की तरफ जाने वाले मार्ग पर मुख्य गेट तथा तीनों मन्दिरो के प्रमुख मार्गो/स्थलों पर शौचालय, पार्किंग, पेयजल आदि कार्यो के कराए जाने पर चर्चा की गयी तथा इस क्षेत्र में आने वाले प्रभावित व्यक्तियों से उनके मुआवजा उपलब्ध कराने के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा उन लोगो के द्वारा आपत्तियों को सुनते हुए जिलाधिकारी द्वारा निराकरण किया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि, मार्गो के चैड़ीकरण, प्राइवेट बस अड्डा एवं सरकारी बस अड्डा बनाए जाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के भूमि को सर्किल रेट के चार गुना तथा शहरी क्षेत्रो में सर्किल रेट का दोुगना मुआवजा शासनादेश के अनुसार नियमानुसार देय होगा। इस अवसर पर अष्टभुजा/गोपालपुर, अकोढ़ी, कालीखोह के नागरिक उपस्थित रहें जिनकी आपत्तियों को सुनकर निराकरण भी किया गया, सभी के सर्वसम्मति पर बैठक की समाप्ति की गयी।

Advertisement

इस अवसर पर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, सीईओ धर्माथ कार्य वाराणसी कृष्ण भूषण मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा के अलावा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa