वाराणसी
फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक जायसवाल व जिला अध्यक्ष चुने गए अमित शेवारमानी
वाराणसी।आज फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल की एक बैठक कैंट स्थित एक होटल में आयोजित की गई जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेम मिश्रा द्वारा प्रदेश, पूर्वांचल एवं जिला स्तर के पदाधिकारीगण का मनोनयन किया गया जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक जायसवाल, मंत्री गोकुल शर्मा, संयुक्त मंत्री यू आर सिंह, राकेश शर्मा एवं मीडिया प्रभारी सोमनाथ विश्वकर्मा को मनोनीत किया गया।
वहीं पूर्वांचल अध्यक्ष के रूप में सनी जौहर, महामंत्री संदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष पद पर विक्रम सिंह बंटी, बृजेश यादव, मंत्री शैलेंद्र यादव, भीम सिंह, संयुक्त मंत्री जितेंद्र सेठ, टैक्सेशन समिति कृष्णकांत केसरी को चुना गया। एवं वाराणसी के जिला अध्यक्ष पद पर अमित शेवारमानी, महामंत्री कृष्णा मोदी, उपाध्यक्ष अनिल पांडेय एवं मंत्री पद पर आकाश अग्रहरि को चुना गया, वहीं चंदौली जिला अध्यक्ष के रूप में चंदेश्वर जायसवाल को मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर चयनित सभी पदाधिकारीयों ने एक स्वर में व्यापार में जीएसटी की विसंगतियों के संदर्भ में विरोध किया कि जीएसटी काउंसिल द्वारा लगातार संशोधन किए जाने के बावजूद व्यापारी आज भी परेशान है विभाग द्वारा रोज नोटिस जारी किया जाता है एवं जबरदस्ती बुलाकर प्रताड़ित किया जा रहा है इस संदर्भ में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक आगामी 24 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित होगी जिस बैठक में 18 राज्यों के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे और एकल बिंदु पर जीएसटी लगाने के लिए सरकार को अवगत कराएंगे।