मनोरंजन
मनोज बाजपेयी के पिता का निधन,

फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी के पिता राधाकांत बाजपेयी (आरके बाजपेयी) का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। 83 साल के राधाकांत बाजपेयी का इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली है। आरके बाजपेयी पिछले दो हफ्ते से दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थे। उनकी तबीयत पिछले कई दिनों से खराब थी।और सेहत में लगातार गिरावट आ रही थी।
रिपोर्ट के मुताबिक मनोज बाजपेयी को जब अपने पिता के तबीयत के बारे में पता चला तो वह उस वक्त केरल में थे। पिता के बीमार होने की सूचना मिलने के बाद केरल में अपनी फिल्म की शूटिंग को बीच में छोड़कर मनोज दिल्ली पहुंचे थे।
मनोज के पिता की हालत काफी गंभीर थी। अपने पिता के स्वास्थ्य के बारे में जानने के बाद मनोज अपने परिवार के साथ रहने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। वह केरल में अपने प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे।” मनोज अपने पिता के काफी करीब हैं और कई मौकों पर अपने पिता द्वारा बनाए गए भोजन की तारीफ कर चुके हैं।
मनोज का जन्म बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया शहर के पास एक छोटे से गांव बेलवा में हुआ था। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से मनोज ने अपनी पढ़ाई की है। बाद में अभिनेता बनने के अपने सपने को साकार करने के लिए वह मुंबई आ गए थे। 52 वर्षीय मनोज बाजपेयी वर्तमान में अपनी कई ओटीटी शो में काम कर रहे हैं।