वाराणसी
एक्सपायरी दवा देने का विरोध करने पर महिला के साथ दुर्व्यवहार, फार्मासिस्ट गिरफ्तार
वाराणसी के शिवपुर क्षेत्र में एक स्वास्थ्य केंद्र से एक्सपायरी दवा देने पर मरीज ने शुक्रवार को विरोध किया तब फार्मासिस्ट ने मरीज और उसके बेटे से दुर्व्यवहार किया। शिकायतकर्ता के बाद पुलिस ने फार्मासिस्ट को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार, शिवपुर थाना क्षेत्र के सुतबलपुर गांव की रहने वाली निर्मला देवी के अनुसार वह एक निजी अस्पताल से इलाज करवा रही है। जिसकी दवा संपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र केंद्रांचल कॉलोनी से मिलती है। उन्होंने बताया कि, शुक्रवार को जब मैं मेडिकल स्टोर पर गई और दवा लिया तब जांच करने पर मैंने पाया की दवा एक्सपायर्ड हो चुकी है। मैंने जब फार्मासिस्ट से दवा वापस करने को कहा तब उसने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया।
इस बारे में स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. अशोक कुमार मीना ने बताया कि फार्मासिस्ट को हिदायत दी जाती है लेकिन वह मनमानी करता है। शिवपुर थाना प्रभारी ने बताया कि फार्मासिस्ट को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।