Connect with us

पूर्वांचल

‘विवेकानंद यूथ अवार्ड’ के अंतर्गत मिलेगा 50 हजार नगद जीतने का मौका, पढ़ें पूरी खबर

Published

on

15 से 35 वर्ष की आयु के लोग कर सकते हैं प्रतिभाग

चंदौली। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा विकास कार्यक्रमों के विभिन्न क्षेत्रों तथा खेलकूद, सामाजिक कार्य, वृक्षारोपण, परिवार कल्याण, अल्प बचत, रक्तदान, नशामुक्ति, जल संरक्षण, पुस्तकालय एवं वाचनालय की स्थापना व संचालन, जैविक खेती, सौर उर्जा संयत्र स्थापना, स्वच्छता कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकीकरण, साक्षरता, आपदा प्रबंधन, मतदाता जागरूकता, स्वास्थ्य अनुसंधान, कला, संस्कृति और साहित्य, मानव अधिकारों को बढ़ावा देना, पर्यटन, पारंपरिक चिकित्सा, सक्रिय नागरिकता, सामुदायिक सेवा, खेल और शैक्षिक उत्कृष्टता एवं स्मार्ट लर्निंग तथा राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्यों में विगत 03 वर्षों (01 अप्रैल, 2021 से 31 मार्च, 2024 तक) सराहनीय योगदान किया हो तो ऐसे पात्र अभ्यर्थी को राज्य सरकार द्वारा व्यक्तिगत श्रेणी का “विवेकानन्द यूथ एवार्ड” के अन्तर्गत 50 पचास हजार नकद, स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा।

आवेदनकर्ता अभ्यर्थियों को 15 से 35 वर्ष की आयु के बीच होना अनिवार्य है। जिसका निर्धारण वर्ष के 01 जनवरी, को नामांकन के समय के अनुसार होगा। पुरस्कार जीवन काल में एक बार प्रदान किया जायेगा। किसी सरकारी सेवा में अर्थात केन्द्र / राज्य सराकर, सार्वजनिक उपक्रमों, विश्वविद्यालयों, स्कूलों/कॉलेज आदि में कार्यरत व्यक्ति पुरस्कार के पात्र नहीं है।

साथ ही साथ यह भी अवगत कराना है कि जनपद में अवस्थित किसी भी ग्राम पंचायत का मूल निवासी हों। इसके लिए अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप पर साक्ष्य सहित 03 प्रतियों में जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०६० अधिकारी, कार्यालय विकास भवन, चन्दौली में जमा किया जा सकता है।

अतः जनपद के युवाओं (युवक/युवती) को सूचित किया जाता है कि विगत 3 वर्षों (1 अप्रैल, 2021 से 31 मार्च, 2024 तक) में राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्यों में सराहनीय योगदान किया हो, वे व्यक्ति अपना-अपना आवेदन पत्र वर्ष 2024-25 के लिए 30 अगस्त, 2024 तक युवा कल्याण एवं प्रा०वि०८० विभाग के निर्धारित प्रारूप पर, प्रस्ताव साक्ष्यों व फोटोग्राफ्स सहित मूल रूप से 3 प्रतियों में बुकलेट के रूप में जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०८० अधिकारी, कार्यालय विकास भवन, चन्दौली में जमा कर सकते है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page