पूर्वांचल
पुतला फूंकने की धमकी देने वालों से डरे आरएम,प्रतिनिधि ने लिया ज्ञापन
भदोही। ज्ञानपुर नगर के दुर्गागंज रोड तिराहा स्थित बदहाल पड़े रोडवेज स्टेशन आगामी माह से गुलजार नजर आएगा। यह आश्वासन बृहस्पतिवार को उस समय स्टेशन पहुंचे आरएम गौरव वर्मा के प्रतिनिधि और कैंट डिपो वाराणसी के संचालन प्रभारी बदरूददीन ने पुतला न फूंकने वाले राजनीति व किसान संगठन से ज्ञापन लेते हुए दी। उक्त संगठन सप्ताह पूर्व आरएम वाराणसी को पत्र भेजकर स्टेशन परिसर में पुतला फूंकने की चेतावनी दी थी। सशक्त समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैजनाथ यादव के साथ ससमय पुतला फूंकने पहुंचे दर्जन भर से अधिक कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों का रूख भांप कर आरएम प्रतिनिधि ने उन्हें समझाने में सफलता हासिल की। बैजनाथ यादव, सालिकराम यादव ने आरोप लगाया कि जिला बने लगभग 30 वर्ष हो गया लेकिन रोडवेज की बसें क्यों नहीं चलाई जा रहीं हैं कुछ समझ में नहीं आ रहा है। जिले का मध्यम वर्गीय परिवार डग्गामार वाहनों में सवार होकर ही मुख्यालय, तहसील पहुंच पाता है तो प्राचीनता को समेटे केएनपीजी कालेज आने-जाने वाले छात्र-छात्राएं भी आर्थिक उत्पीड़न सहते हैं। जबकि 2008 में ही उक्त स्टेशन का उदघाटन कर तत्कालीन परिवहन मंत्री रहे रामअचल राजभर ने अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ किया था। इतना ही नहीं लाखों की लागत का स्टेशन वर्तमान समय में अपना अस्तित्व सिर्फ बसों के न चलने के कारण खो रहा है और डग्गामार वाहनों का बसेरा बन चुका है। विडंबना यह कि जिस स्टेशन से बसों का संचालन होना चाहिए वहां से डग्गामार वाहन चलते हैं। मुख्य गेट से लेकर आंतरिक परिसर तक अराजक तत्वों का जमावड़ा होने के साथ गंदगियों की भरमार देखने से यह अहसास हो जाता है कि जिम्मेदार अपने कर्तव्यों को निभाने में सरकार को आइना दिखा रहे हैं। सूत्रों की माने तो आज भी इस स्टेशन के नाम से लगभग 11 बसें वाराणसी वाया कानपुर लखनउ चलती हैं लेकिन दिखाई नहीं पड़तीं। मात्र दो बस कभीकभार स्टेशन आकर खाली लौटती हैं इसका मुख्य कारण स्थानीय प्रशासन की उदसीनता है। आगामी माह से सबसे पहले सिटी बसों का संचालन न होने पर वृहद आंदोलन एकमात्र विकल्प बनेगा। आरएम प्रतिनिधि बदरूददीन ने दावा किया कि यहां के हालात से निगम परिचित है। बस संचालन का हरसंभव प्रयास ही निगम की प्राथमिकता रहेगी।