मुम्बई
महिला वोटरों के लिए सीएम एकनाथ शिंदे ने बनाया मास्टर प्लान
महाराष्ट्र में इस साल के आखिरी में होने वाली विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां रणनीति तैयार करती दिख रही हैं। इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए जनसभाएं आयोजित करने का फैसला लिया है।
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने लाडली बहना योजना को मिल रहे जबरदस्त जनसमर्थन के बाद शिवसेना के सभी जिला प्रमुखों को इस योजना को महाराष्ट्र के हर गांव तक पहुंचाने का आदेश दिया है।
‘मुख्यमंत्री लाडली बहना’ योजना के प्रचार और प्रसार के लिए महाराष्ट्र के हर तहसील और जिले में भव्य महिला जनसभाओं का आयोजन किया जाएगा।मुख्यमंत्री लाडली बहन’ योजना के लिए अब तक 1 करोड़ 80 लाख आवेदन आ चुके है। इसे देखते हुए सरकार ने आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक बढ़ा दी है। इसलिए जो बहनें 31 अगस्त को आवेदन करेंगी, उन्हें भी जुलाई माह से लाभ दिया जाएगा।