वाराणसी
झुनझुनवाला समूह पर कसा ईडी का शिकंजा, 814 करोड़ की संपत्ती जब्त

वाराणसी। झूला ब्रांड से वनस्पति घी बनाने वाले झुनझुनवाला समूह के मालिक दीनानाथ झुनझुनवाला पर पूर्व में भी धोखाधड़ी समेत अन्य कई आरोप लगते रहे हैं। ईडी ने एक साथ वाराणसी, कोलकाता, बिहार और महाराष्ट्र अन्य शहरों में कुल 814 करोड़ की 520 एकड़ में संपत्ति कुर्क की है।
बैंक ऑफ बड़ौदा समेत अन्य बैंकों से जेवीएल एग्रो लिमिटेड ने लगभग दो हजार करोड़ का लोन लिया और लौटाया नहीं। ईडी की जांच में यह भी सामने आया कि झुनझुनवाला समूह ने परिवार के सदस्यों के अलावा अपने कुछ विश्वासपात्र कर्मचरियों के नाम से भी लोन लिया है।
प्रवर्तन निदेशालय नई दिल्ली की टीम ने वाराणसी की संपत्ति भी अटैच की है। जेवीएल एग्रो लिमिटेड के दिल्ली, वाराणसी, रोहतास व कोलकाता के ठिकानों पर 21 जून को ईडी की टीम ने एक साथ छापा मारा था। नाटी इमली स्थित आवास, सारनाथ, सिंधोरा रोड स्थित फार्म हाउस, जौनपुर के कारखानों में लगभग 48 घंटे तक सर्वे की कार्रवाई चली थी।