Connect with us

पूर्वांचल

रेलवे की प्रगति में कर्मचारियों का विशेष योगदान : डीआरएम

Published

on

रिपोर्ट -‌ अब्दुल वाहिद

भदोही। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय वाराणसी स्थित प्रेमचंद सभागार में बुधवार को समारोह आयोजित कर डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव और वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल सेवानिवृत होने वाले एक अधिकारी एवं 28 कर्मचारियों को ग्यारह करोड़ इकत्तीस लाख छाछठ हजार सात सौ बीस रूपये का समापक देयक प्रमाणपत्र सौंपा।

सेवानिवृत्त कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाते हुए डीआरएम ने कहा कि वर्तमान समय में भारतीय रेलवे की प्रगति कर्मचारियों का प्रतिफल है। शेष जीवन को स्वस्थ रख पारिवारिक जीवन की एकता पर बल दिया। साथ ही देयकों की संरक्षा और किसी के प्रलोभन में न पड़ने की सीख दी जिससे जीवन पर्यंत की कमाई पल भर में कोई और ले उड़े।

सेवानिवृत होने वालों में मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा, मुख्य कार्यालय अधीक्षक आसिफ अली, शिवलोचन सिंह यादव, संतोष कुमार सिन्हा, मुख्य चल टिकट निरीक्षक रामाज्ञा सिंह, विवेक श्रीवास्तव, वरिष्ठ वाणिज्य लिपिक रामप्रवेश पांडेय बनारस, सुधीर कुमार सिंह वाणिज्य अधीक्षक देवरिया सदर, बीएम खेतान वाणिज्य अधीक्षक सीवान, वशिष्ठ सिंह ट्रेन मैनेजर वाराणसी, जटाशंकर दूबे ट्रेन मैनेजर गोरखपुर पूर्व, लक्ष्मण सिंह मुख्य क्रू नियंत्रक मऊ, अनीस अहमद खान चालक मेल वाराणसी, यूएस सिंह यादव चालक सवारी मऊ, गीता तिवारी तकनीशियन टेलीकॉम वाराणसी, मनोज श्रीवास्तव तकनीशियन सिगनल छपरा, शिवबल चन्द्र प्रसाद सीनियर सेक्शन इंजीनियर बलिया, सचिदानंद मिश्रा एमसीएम कप्तानगंज, अशोक कुमार तिवारी हेल्पर खलासी विद्युत गाजीपुर सिटी, रामधनी सफाई वाला मंडल चिकित्सालय वाराणसी, केके मिश्रा सीनियर सेक्शन इंजीनियर कप्तानगंज, राजकुमार सफाई वाला छपरा, उदयनाथ वाराणसी, शकुन्तला देवी ट्रैक मेन्टेनर तुर्तीपार, आनन्द शंकर चौधरी मऊ, अम्बरीश मौर्या मऊ, जीतेन्द्र कुमार राय भटनी, नरेन्द्र बिहारी राय भटनी, प्रमोद कुमार माधोसिंह आदि शामिल रहे।

समारोह में वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, सहायक कार्मिक अधिकारी रमेश उपध्याय, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद समेत लेखा एवं कार्मिक विभाग के निरीक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहें।,

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa