पूर्वांचल
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी, चेतावनी पत्र जारी करने का दिया निर्देश
रिपोर्ट – गणपत राय (ब्यूरो चीफ, चंदौली)
चंदौली। जनपद के जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में मंगलवार को सीएम डैशबोर्ड एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को निर्देशित करते हुए कहा कि, सीएम डैशबोर्ड पर आधारित कार्यक्रमों की बेहतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित किया जाए। सीएम डैशबोर्ड बैठक, शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग खराब पाई गई तो अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।जिन विभागों की सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग कम रही, उनको सुधार में लाया जाए।
जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी, चेतावनी पत्र जारी करने का दिया निर्देश –
अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा/मुसाखाड़/बंधी डिवीजन के अधिकारियों द्वारा किसानों की समस्याओं का समय सीमा के अंदर निस्तारण न करने और आपसी ताल-मेल न रखने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिया। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर साफ-सफाई एवं स्वच्छता सुनिश्चित कराएं।
इसके अलावा कन्या सुमंगला योजना में आवेदन लम्बित पाए जाने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिया कि समय सीमा के बाद किसी भी स्तर पर आवेदन लम्बित न रहे। उन्होंने समाज कल्याण विभाग सहित पेंशन से संबंधित सभी विभागों को निर्देश दिया कि पेंशन संबंधी पत्रावलियों को जल्द से जल्द सत्यापित कर पात्र को योजना का लाभ दिलाएं। जिलाधिकारी ने किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत लम्बित आवेदनों को यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश उप कृषि निदेशक को दिया।
BSA को दिया सख्त निर्देश –
जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि लगातार प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाए। जिन प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य संतोषजनक नहीं मिलता उन अध्यापकों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी तथा अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावा जागरूकता एवं अन्य माध्यमों से विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढाई जाए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों की लगाई क्लास –
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी जनपद स्तरीय अधिकारी को समयबद्ध तरीके से जनकल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंद पात्र लोगों तक पहुंच सके इसके लिए बेहतर प्रयास सुनिश्चित करें। सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में उपायुक्त उद्योग, अधिशासी अभियंता पी.डब्लू.डी, अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा/मुसाखाड़ एवं बंधी प्रखण्ड, उप निदेशक कृषि का सीएम रैंक कम रहने पर अधिकारियों को फटकार लगाई, हिदायत देते हुए सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिया।