वाराणसी
नहर में गिरकर युवक की मौत

रिपोर्ट – विनोद कुमार गुप्ता
वाराणसी। क्षेत्र के मनकईया (मिर्जामुराद) गांव स्थित ज्ञानपुर नहर में बीती रात एक 34 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में ज्ञानपुर नहर में गिरने से मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को बगैर सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार, मनकईया (मिर्जामुराद) गांव में रविवार की रात स्थानीय गांव निवासी अनिल पटेल उर्फ नाटे उम्र (34) वर्ष मजदूरी कर घर वापस आ रहा था। रास्ते में संदिग्ध परिस्थिति में ज्ञानपुर नहर में गिर गया। काफी समय बीत जाने के बाद जब युवक घर नही पहुंचा तो परिजन खोजते हुए नहर के पास पहुंचे तो अनिल नहर के अंदर गिरा पड़ा हुआ था। परिजनों ने युवक को नहर से निकालकर पास के अस्पताल में गये। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक युवक एक पुत्र और एक पुत्री का पिता बताया गया। युवक मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिये शव का दाह संस्कार कर दिया।