खेल
पाकिस्तान ने महिला एशिया कप में रचा इतिहास, यूएई को 10 विकेट से रौंदा
रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह
विमेंस एशिया कप 2024 के 9वें मुकाबले में मंगलवार को पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने यूएई महिला क्रिकेट टीम को 10 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। यूएई क्रिकेट टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 103 रन बनाएं। जवाब में पाकिस्तान की महिला टीम ने बिना कोई विकेट खोए 14.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
यूएई महिला क्रिकेट टीम से विकेटकीपर तीर्थ सतीश ने सबसे ज्यादा 40 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान ईशा रोहित ओझा ने 26 गेंदों पर 16 और खुशी शर्मा ने 13 गेंदों पर 12 रन बनाए।
तो वहीं पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज गुल फिरोजा ने 55 गेंदों पर नाबाद 62 रनों की पारी खेली। उनके अलावा विकेटकीपर मुनीबा अली ने 30 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली। गुल फिरोजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पाकिस्तान की महिला टीम से सादिया इकबाल, नाशरा संधू और तूबा हसन ने 2-2 विकेट चटकाए। उनके अलावा कप्तान निदा डार ने 1 विकेट अपने नाम किया।