खेल
भारत ने जिम्बाब्वे को हराकर 4-1 से सीरीज पर जमाया कब्जा

रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह
भारत ने जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के पांचवें मैच में जिम्बाब्वे को 42 रन से हराकर सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। यह मैच रविवार को हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 167 रन बनाया। संजू सैमसन ने 45 गेंद पर 58 रन बनाए। शिवम दुबे ने 12 गेंद पर 26 रन बनाए। रियान पराग ने 24 गेंद पर 22 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुजरबानी ने 2 विकेट लिए। सिकंदर रजा, रिचर्ड नगारावा और ब्रैंडन मावुता ने 1-1 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 18.3 ओवर में 125 रन पर ही ऑल आउट हो गई। जिम्बाब्वे के लिए डायोन मायर्स ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। इसके अलावा फराज अकरम और तदिवनाशे मारुमानी ने 27-27 रन बनाए। ब्रायन बेनेट ने 10 रन बनाए। भारत के लिए मुकेश कुमार ने 4 विकेट लिए। शिवम दुबे ने 2 विकेट लिए। तुषार देशपांडे, वाशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा ने 1-1 विकेट लिए।