धर्म-कर्म
काशी के सोमेश्वर महादेव (सोमनाथ) मंदिर में दर्शन-पूजन को उमड़ता है भक्तों का रेला

काशी के सोमेश्वर महादेव (सोमनाथ) मंदिर में सावन महीने में कांवरियों की लगती है भारी भीड़
रिपोर्ट – श्रद्धा यादव
काशी का सोमेश्वर ज्योतिर्लिंग गुजरात स्थित सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का ही प्रतिरूप है काशी खंड के अनुसार वाराणसी में स्थित सोमेश्वर मंदिर में देवताओं द्वारा सोम कुंड की स्थापना की गई थी। काशी खंड के अनुसार सोमेश्वर महादेव के दर्शन पूजन से क्षय-कुष्ठ जैसे रोगों से मुक्ति मिलती है। सोमेश्वर ज्योतिर्लिंग मान मंदिर घाट के समीप स्थित है।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, 6 महीने तक इस कुंड में स्नान कर सोमेश्वर महादेव का दर्शन करने से व्यक्ति के क्षय-कुष्ठ जैसे असाध्याय रोग नष्ट हो जाते हैं और सभी पापों से मुक्त होकर अंत में वह शिवलोक को प्राप्त होता है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, महाशिवरात्रि एवं सावन पर्व की कालावधि में मंदिर में भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए भारी संख्या में तीर्थयात्री आते हैं।