Connect with us

वाराणसी

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया चक्का जाम

Published

on

बिजली विभाग के अधिकारियों को धरना स्थल पर बुलाने की मांग को लेकर रात 10:45 बजे तक धरना रहा जारी

वाराणसी। राजातालाब थाना क्षेत्र के बुड़ापुर गांव निवासी सुरेश पटेल उर्फ भोलू नामक 32 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। घटना के दौरान मां मंजू देवी तथा पत्नी माधुरी देवी सहित पुत्र अंशिक 6 वर्ष, लड़की अंशिका 3 वर्ष करो रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

जानकारी के अनुसार, मृतक सुरेश कुमार पटेल उर्फ भोलू तीन भाइयों में मझला था। वह मजदूरी का काम करता था। मृतक सुरेश अपने घर के छत पर चढ़ी बकरी को उतारने पहुंचा था। उसके घर के ऊपर से ही हाई टेंशन विद्युत तार गुजर रही है जो काफी नीचे है। परिवार वालों ने बताया कि बकरी उतारते समय सुरेश पटेल और बकरी दोनों विद्युत तार की चपेट में आ गये। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घर वालों का कहना था कि हाई टेंशन तार घर के कोने वाले हिस्से से ऊपर से गुजरता है। तार इस समय ढीला होकर लटक रहा है। घर वालों ने बिजली विभाग के लोगों से पहले से ही लटकते तार को ठीक करने की मांग की थी। लेकिन लटकते हुए तार को ठीक नहीं किया गया। लिहाजा सुरेश पटेल उक्त लटके हुए बिजली के तार के चपेट में आ गया।

परिजनों के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने मोहनसराय से अदलपुरा जाने वाली रोड स्थित मातल देई चौराहे पर मृतक के शव को रखकर चक्का जाम कर दिया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान संजय यादव तथा अपना दल एस के जिला अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल पटेल व प्रदेश महासचिव धीरेंद्र सिंह सोनू ने भी बिजली विभाग की कर्मचारियों के खिलाफ ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए।

Advertisement

सूचना पाकर मौके पर धरना स्थल पर पहुंचे एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव के साथ पहुंचे उप जिलाधिकारी राजातालाब अमित कुमार ने सरकार की तरफ से मृतक को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने की आश्वासन दिया। उसके बाद भी आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए करते हुए लगभग 10:30 बजे रात तक चक्का जाम और धरना प्रदर्शन जारी रहा।

घटना की जानकारी होने पर एमएलसी धर्मेंद्र राय ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मौके पर पहुंचे अधिकारियों से मांग को पूरा करने मृतक के घर के ऊपर से गए बिजली की तार को हटवाने को कहा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिजली विभाग के एक्सईएन मनीष कुमार झा द्वारा मुआवजा दिलाने तथा बिजली के तार को मकान के ऊपर से हटाने के आश्वासन देर रात लगभग 11 बजे जाम समाप्त हुआ और राजा तालाब पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa