Connect with us

वाराणसी

सुसाइड नोट लिखकर हॉस्टल से गायब हुआ छात्र, चौकी प्रभारी अनुराग कुमार मिश्रा ने इस तरह बचाई जान

Published

on

वाराणसी। सुसाइड नोट लिखकर हॉस्टल से लापता होने वाले छात्र को दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी अनुराग कुमार मिश्रा ने सर्विलांस के माध्यम से सक्रियता दिखाते हुए महज 5 घंटे में ढूंढ निकाला।

जानकारी के मुताबिक,चंदौली के जलालपुर कर रहने वाले स्व० वीरेंद्र मौर्या का बेटा शुभम मौर्य दुर्गाकुंड के ब्रह्मानंद स्थित हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता है। सोमवार की सुबह वह हॉस्टल के कमरे में सुसाइड नोट लिखकर कहीं गायब हो गया। हॉस्टल के ही अन्य लड़कों को जब इसकी भनक लगी, तब उन्होंने युवक के परिजनों को सूचित किया।

परिजनों ने तत्काल दुर्गाकुंड पुलिस चौकी पहुंच इसकी सूचना दी। दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज अनुराग कुमार मिश्रा ने मामले का संज्ञान लेते हुए अपने टीम के साथ हॉस्टल का निरीक्षण किया। उसके बाद अपने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाला। उन्होंने सभी ग्रुपों के माध्यम से कमांड सेंटर का भी सहयोग लिया। इसके बाद पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए युवक को 5 घंटे में नमो घाट से ढूंढ निकाला।

पुलिस ने परिजनों को दुर्गाकुंड पुलिस चौकी बुलाकर युवक को उनके सुपुर्द किया। युवक की सकुशल बरामदगी करने वाली टीम में दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज अनुराग कुमार मिश्रा, सेकंड अफसर विशाल सिंह, हेड कांस्टेबल शिवनारायण और कांस्टेबल सुनील यादव शामिल रहें। परिजनों नें दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज और उनके टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए उनका हृदय से अभिनंदन किया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa