Connect with us

राज्य-राजधानी

यूपी में ऑनलाइन अटेंडेंस का बेसिक टीचर्स ने किया विरोध, काली पट्टी बांधकर काम करने का‌‌ किया फैसला

Published

on

फैसला न बदलने पर आंदोलन की चेतावनी

रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज से बेसिक शिक्षकों को ऑनलाइन (डिजिटल) अटेंडेंस लगानी थी, लेकिन बेसिक शिक्षकों ने इसका विरोध किया। पूरे प्रदेश में केवल 9 शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज हुई है। प्रदेश में कुल 6 लाख से ज्यादा बेसिक टीचर हैं। इस नए नियम के विरोध में शिक्षकों ने सोमवार को काली पट्टी बांधकर काम करने का फैसला किया है। शिक्षकों के इस विरोध को देखते हुए डीजी स्‍कूल ने ऑनलाइन अटेंडेंस लगाने के लिए कुछ छूट दी है।

विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में डिजिटाइजेशन को काले कानून की संज्ञा दी गई। साथ ही इसके खिलाफ 8 से 14 जुलाई तक शिक्षकों के काली पट्टी बांधकर काम करने और 15 जुलाई को जिला मुख्यालय पर धरना देने का निर्णय लिया गया।

Advertisement

एक्स (ट्विटर) पर बायकाट ऑनलाइन अटेंडेंस कराया ट्रेंड –

शिक्षकों ने डिजिटल अटेंडेंस के खिलाफ रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अभियान चलाया। दोपहर तक लगभग साढ़े तीन लाख से अधिक शिक्षकों ने इसे रिट्विट किया। इसके माध्यम से उन्होंने इस व्यवस्था को स्थगित करने की मांग की। हालांकि विभाग अभी पीछे हटने को तैयार नहीं है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa