वाराणसी
दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई गिरफ्तार

वाराणसी। शहर के चितईपुर थाना क्षेत्र के धरमवीर नगर कॉलोनी में स्थित न्यू आइडियल इंग्लिश स्कूल में रविवार को सीटेट की परीक्षा के दौरान दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे परमानंदपुर शिवपुर निवासी कमलेश वर्मा पुत्र सीताराम वर्मा पकड़ा गया। परीक्षा के दौरान आशंका होने पर जब उसका आधार कार्ड चेक किया गया तो सामने आया कि वह फर्जी आधार कार्ड बनवा कर दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। सूचना पर चितईपुर प्रभारी निरीक्षक पहुंचे। घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए आरोपी को परीक्षा केंद्र से हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुट गए।
आरोपी कमलेश वर्मा ने बताया कि, मैं सुबोध कुमार वर्मा पुत्र संतोष कुमार व माता आशा देवी निवासी टोडरपुर जनपद मैनपुरी से बातचीत करके 20 हजार रुपये नकद लेकर परीक्षा देने के लिए आया था। सुबोध कुमार जिसका सीटेट का रोल नंबर 230022105 था। रविवार को परीक्षा के दौरान जब बायोमेट्रिक मिलान किया गया तो युवक पकड़ में आ गया।