वाराणसी
संकटमोचन मंदिर में तीर्थयात्री हुआ ठगी का शिकार

वाराणसी। संकटमोचन मंदिर में राम मंदिर की परिक्रमा के दौरान उचक्कों ने हैदराबाद से दर्शन करने काशी आये तीर्थयात्री की जेब में रखे 40 हजार रुपये उड़ा दिए। प्रदीप दर्शन-पूजन कर मंदिर से बाहर आए तो पैसे गायब देख उनके होश उड़ गए। तीर्थयात्री ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही छानबीन में जुटी रही।
जानकारी के अनुसार, हैदराबाद के रहने वाले प्रदीप अलपुरी अपनी पत्नी और अन्य के साथ काशी भ्रमण करने के लिए दो दिन पहले आए थे। शनिवार की दोपहर बाद दर्शन-पूजन करने के लिए संकटमोचन मंदिर पहुंचे। राम मंदिर की परिक्रमा के दौरान किसी ने उनकी जेब में रखा 40 हजार रुपये उड़ा दिया। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने के साथ ही छानबीन में जुटी रही।
Continue Reading