Connect with us

अपराध

महिला ने डीएम के सामने की आत्मदाह की कोशिश, अधिकारियों पर लगाया दबंगों से मिलीभगत का आरोप

Published

on

रिपोर्ट – गणपत राय

चंदौली। मुगलसराय के बिलारीडीह तहसील में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में एक महिला ने पट्टा की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा से परेशान होकर चंदौली के डीएम के सामने ही खुद पर डीजल छिड़क‌ कर आत्मदाह करने की कोशिश की। घटना से अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। लोगों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को बचा लिया। महिला का आरोप है कि, क्षेत्रीय लेखपाल और नायब तहसीलदार ने विरोधी से पैसे लेकर उसके जमीन पर कब्जा दिलवाया। दर्जनों प्रार्थना पत्र देने के बाद भी एसडीएम और तहसीलदार दोनों ने उसकी फरियाद नहीं सुनी।

आज भी (6 जुलाई) जब वह समाधान दिवस में पहुंची तब नायब तहसीलदार ने उसे भगाने का प्रयास किया। आत्मदाह का प्रयास करने के बाद इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए डीएम के आदेश पर एसडीएम, सीओ सहित राजस्व और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कब्जा हटवाया।

जानकारी के अनुसार, अलीनगर थाना क्षेत्र के भरछा तलपरा की रहने वाली मधु बिंद का आरोप है कि उसके ससुर को लगभग 45 साल पहले आठ बिस्वा पट्टा की जमीन मिली है, जिसपर वह खेती काम काम करती है। परिवार के भरण-पोषण का यही आधार है। उसकी जमीन से सटा काश्तकार जो दबंग किस्म का व्यक्ति है उसने जमीन पर कब्जा करने के साथ ही पक्का निर्माण कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया था। कब्जा हटवाने के लिए मधु पिछले दो वर्षों से तहसील कार्यालय का चक्कर काट रही थी। एसडीएम से लेकर तहसीलदार और नायब तहसीलदार तक से गुहार लगाई लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। तहसीलदार तो उसका प्रार्थना पत्र तक फेंक देते थे। आरोप है कि नायब तहसीलदार और तत्कालीन लेखपाल विरेंद्र यादव ने विरोधी से पैसे लेकर बाउंड्री करवा दी। वर्तमान लेखपाल मानवेंद्र भी दबंगों से मिल गए।

Advertisement

मधु को पता चला कि डीएम तहसील में मौजूद हैं तो वह अपनी फरियाद लेकर पहुंच गई। यहां भी नायब तहसीलदार ने उसे डीएम से मिलने नहीं दिया और वहां से हटने को कहा। महिला डीजल लेकर पहुंची थी उसने अधिकारियों के सामने की खुद पर डीजल उढ़ेल लिया। वह आग लगा पाती तब तक वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया। तहसील में खलबली मच गई। डीएम के आदेश पर एसडीएम, सीओ सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और विपक्षी द्वारा की गई बाउंड्री को गिरा कर कब्जा हटा दिया गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa