Connect with us

वायरल

महिला प्रोफेसर ने छात्रों से साफ कराया घर का टॉयलेट, घटना की वजह आई सामने

Published

on

रिपोर्ट – धर्मेंद्र सिंह धर्मा, ब्यूरो चीफ मुंबई

महाराष्ट्र। शिक्षक को विद्यार्थियों के भावी जीवन का भाग्य विधाता कहा जाता है। यदि विद्यार्थी अच्छी शिक्षा प्राप्त करें तो किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन यदि शिक्षक ही विद्यार्थियों को कुंठा की भावना से ग्रस्त कर दे तो फिर पढ़ाई कैसे हो सकेगी ? महाराष्ट्र के लातूर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले में स्थित सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) की एक प्रोफेसर कुछ छात्रों को फेल करने की धमकी देकर उनसे अपने घर के काम करवाती थीं। महिला प्रोफेसर को छात्रों के उत्पीड़न करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बताया गया है कि ITI की प्राचार्य ने तीन सदस्यों की जांच समिति की रिपोर्ट के बाद निलंबन की कार्रवाई की है।औसा में ITI की प्राचार्य इंदिरा रणभिदकर ने बताया कि प्रोफेसर मनीषा खानापुरे को तीन छात्रों का उत्पीड़न करने के मामले में दो जुलाई को सस्पेंड कर दिया गया।

बता दें कि, पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें महिला टीचर अपने छात्रों से टॉयलेट साफ करवा रही थी। इस वीडियो के सामने आने के बाद काफी हंगामा हुआ। इसके बाद आईटीआई कॉलेज की प्रिंसिपल इंदिरा ने कहा कि छात्रों और अभिभावकों से शिकायत मिलने के बाद टीचर को एक मेमो जारी किया गया था और इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्य कमेटी भी बिठाई गई थी। इस कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही टीचर को निलंबित कर दिया गया है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa