खेल
T20 वर्ल्ड कप के साथ दिल्ली पहुंची भारतीय टीम, पीएम मोदी के साथ लंच, फिर खुली बस में परेड
रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह
भारतीय टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम की 4 जुलाई की सुबह भारत वापसी हो गई। भारतीय टीम की फ्लाइट सुबह 6:25 पर दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर लैंड हुई। वहां टीम की मौजूद बस से सभी खिलाड़ी होटल तक गए। कुछ देर आराम करने के बाद टीम के खिलाड़ी 11 बजे पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे और उनके साथ लंच करेंगे। इसके बाद टीम इंडिया मुंबई के लिए प्रस्थान कर जाएगी।
29 जून को खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराने के बाद भारतीय टीम कई दिनों तक बारबाडोस में ही तूफान के चलते फंसी रही थी। बीसीसीआई सचिव जय शाह के प्रयास के चलते आज 4 जुलाई को चार्टर्ड फ्लाट के जरिए भारतीय टीम दिल्ली पहुंची। एयरपोर्ट पर टीम इंडिया का स्वागत बड़े ही जोरो-शोरो के साथ किया गया। हजारों की संख्या में फैंस अपने चहेते खिलाड़ियों को देखने के लिए काफी उत्साहित दिखें।
दिल्ली पहुंचते ही भारतीय टीम का कार्यक्रम तय है। पहले टीम दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विशेष मुलाकात करेगी। इसके बाद पीएम मोदी, खिलाड़ियों के साथ लंच करेंगे। फिर रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड मुंबई के लिए रवाना होगी। जहां पर शाम 5 बजे से मुंबई में नरीमन पॉइंट से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक रोड शो होगा। इसके बाद भारतीय टीम मुंबई के प्रसिद्ध वानखेड़े स्टेडियम में इस जीत का जश्न मनाएगी और उन्हें सम्मानित किया जाएगा।