अपराध
बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से नोचा सोने का चैन, दिनदहाड़े स्नेचिंग कर फरार
रिपोर्ट – अंजली मिश्रा
वाराणसी। कपसेठी थाना क्षेत्र के नहवानीपुर गांव के पास दौलतिया मोड़ पर अपाचे बाइक सवार तीन बदमाशों ने वाराणसी से भदोही की तरफ जा रहे बाइक सवार दंपति की चेन नोच कर भदोही की तरफ भाग निकले। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन मनीष शांडिल्य अपर पुलिस उपायुक्त आकाश पटेल एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने घटना की जानकारी ली। इसके अलावा क्षेत्र में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से बाइक सवार बदमाशों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, जैतपुरा थाना क्षेत्र के डिघिया निवासी ज्योति गुप्ता अपने पति कौशल कुमार के साथ बुधवार को दोपहर बाद बाइक से भदोही के बरवा गांव में अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थीं। जैसे ही दंपति नहानीपुर गांव के सामने दौलतिया मोड़ के पास पहुंचे तभी पीछे से अपाचे पर सवार तीन बदमाशों ने झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन नोच कर भदोही की तरफ भाग निकले। दंपति ने दिलेरी दिखाते हुए कम से कम 1 किलोमीटर तक बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे।
