अपराध
सब इंस्पेक्टर की पत्नी का चेन लूटने वाले चार अपराधी गिरफ्तार
रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह
वाराणसी। शहर के तरना बाजार क्षेत्र में स्थित शांति नगर कॉलोनी में रहने वाली सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह की पत्नी विमला देवी के सोने की चेन को बाइक सवार तीन बदमाशों ने रविवार की सुबह छीन ली थी। इस पर हरकत में आई कमिश्नरेट पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए और मुखबिर से मिली स्पष्ट सूचना के आधार पर सोमवार को भोर में ऐढे़ रिंग रोड के पास मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जबकि भाग रहे एक अन्य बदमाश को भी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आये दोनों बदमाशों के सूचना द्वारा उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
सोमवार की भोर ऐढ़े में एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी. के नेतृत्व में मुठभेड़ में बदमाश को गिरफ्तार करने वाले लालपुर पांडेयपुर थानाध्यक्ष राजकुमार, एसओजी प्रभारी मनीष कुमार मिश्र और शिवपुर थाने के SSI शेषनाथ गौड़ व पुलिस टीम को 15 हजार रुपये के नगद राशि से पुरस्कृत किया।
इस बारे में जानकारी देते हुए, डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने बताया कि, लालपुर पांडेयपुर थानाध्यक्ष राजकुमार रिंग रोड पर आजमगढ़ अंडरपास के पास सोमवार की भोर चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि शिवपुर थाने के SSI शेषनाथ गौड़ और SOG प्रभारी मनीष कुमार मिश्र अपनी-अपनी टीम के साथ चांदमारी से रिंग रोड की ओर जा रहे बाइक सवार दो बदमाशों का पीछा कर रहे हैं। इस पर लालपुर पांडेयपुर थानाध्यक्ष भी पुलिस की दोनों टीम के सहयोग के लिए पहुंचे।
पुलिस को पीछा करते देख बदमाश ऐढ़े गांव की ओर भागने लगे। खुद को घिरता देख बदमाशों ने एक अर्धनिर्मित बाउंड्री वॉल के पीछे से फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में किशन सरोज के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी और उसका साथी विक्की भागने लगा तो पुलिस टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर दोनों अपराधियों ने अपने दो अन्य साथियों की लोकेशन पुलिस को बताया जिसके आधार पर पुलिस ने उनके दोनों साथियों विकास और शिवम को भी गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्त में आए बदमाशों की पहचान फूलपुर थाना के दबिठुआ के किशन सरोज, मलहथ के विकास कुमार, सनातन नगर कॉलोनी फुलवरिया के शिवम वर्मा और जौनपुर के जलालपुर थाना के करदहां के विक्की उर्फ चंदन जैसवार के रूप में हुई है। बदमाशों के पास से एक तमंचा, दो कारतूस, 24850 रुपये, सोने की चेन के छह टुकड़े, एक मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त एक बाइक बरामद हुई है।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बदमाश किशन ने बताया कि, विक्की और विकास के साथ उसने 25 और 30 जून को शिवपुर थाना क्षेत्र में दो महिलाओं की चेन लूटी थी। वारदात में विक्की की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया गया था। लूटी गई चेन को आभूषण विक्रेता शिवम वर्मा को बेचा गया था। एक अन्य बदमाश शिवम ने बताया कि, उसने तीनों बदमाशों को पहली चेन का 46 हजार और दूसरी चेन का 27 हजार रुपये दिया था। शिवम के पास से ही सोने की चेन के छह टुकड़े बरामद हुए।
