खेल
पीएम मोदी ने भारतीय टीम से फोन पर किया विशेष वार्तालाप
कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक के लिए कही बड़ी बात
रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह
नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद सोशल मीडिया पर बधाई संदेश देते हुए टीम का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने रविवार को विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों से विशेष वार्तालाप किया। जिसका जिक्र उन्होंने सोशल मीडिया पर करते हुए लिखा कि, “भारतीय टीम से बात की और उन्हें टी20 विश्व कप में उनकी अनुकरणीय सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन कौशल और जज्बा दिखाया है। प्रत्येक खिलाड़ी की प्रतिबद्धता बहुत प्रेरक है। “
पीएम मोदी ने विराट कोहली से वार्तालाप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि, “डियर विराट कोहली,आपसे बात करके खुशी हुई। फाइनल की पारी की तरह, आपने भारतीय बल्लेबाजी को शानदार तरीके से संभाला है। आप खेल के सभी रूपों में चमके हैं। टी20 क्रिकेट को आपकी कमी खलेगी, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि आप नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करना जारी रखेंगे।”
तो वहीं, पीएम मोदी ने कप्तान रोहित शर्मा से बातचीत का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि, “प्रिय रोहित शर्मा, आप उत्कृष्टता के प्रतीक हैं। आपकी आक्रामक मानसिकता, बल्लेबाजी और कप्तानी ने भारतीय टीम को एक नया आयाम दिया है। आपका टी20 करियर हमेशा याद रखा जाएगा। आज सुबह आपसे बात करके खुशी हुई।”
इसके अलावा पीएम मोदी ने राहुल द्रविड़ से बात करते हुए कहा कि, “राहुल द्रविड़ की अविश्वसनीय कोचिंग यात्रा ने भारतीय क्रिकेट की सफलता को आकार दिया है। उनकी अटूट लगन, रणनीतिक अंतर्दृष्टि और सही प्रतिभा को निखारने ने टीम को बदल दिया है। भारत उनके योगदान और पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए उनका आभारी है। हमें उन्हें विश्व कप उठाते हुए देखकर खुशी हुई। उन्हें बधाई देकर खुशी हुई।”