Connect with us

खेल

आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई बनें दुनिया के नंबर वन पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी, फ्रांस के लुकास को दी मात

Published

on

हिम्मत हारने वाले व्यक्तियों को दी प्रेरणा

रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह

पैरा एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता खेल विभाग में सचिव और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुहास लालिनाकेरे यथिराज अब विश्व के नंबर वन खिलाड़ी बन गए हैं। मंगलवार को जारी रैंकिंग में उन्होंने फ्रांस के दिग्गज शटलर लुकास मंजूर को पीछे छोड़ते शीर्ष स्थान हासिल करके देश ही नहीं पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल कायम की है।

टोक्यो पैरालिंपिक में रजत विश्व चैंपियनशिप पैरा एशियन गेम्स और पैरा एशियन चैंपियनशिप में देश के लिए सोने का तमगा जीतने वाले सुहास एलवाई मौजूदा समय में पेरिस पैरालिंपिक की तैयारी में जुटे हैं। आईएएस सुहास ने ईश्वर और प्रशंसकों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि, “पेरिस में जुलाई में होने वाले पैरालंपिक से पहले मेरा आत्मविश्वास और मजबूत होगा।”

सुहास एलवाई ने बताया कि, “मैं उन तमाम लोगों से यह अपील करना चाहता हूं, जो लोग अपने जीवन या अपनी किसी कमी को अपनी कमजोरी समझते हैं। वह इसे अपनी कमी ना समझे बल्कि अपनी ताकत समझकर आगे बढ़े क्यूंकि मैं भी अपने बचपन में बहुत डरता था कि आगे क्या होगा ? क्या मैं जीवन में कुछ कर पाऊंगा ? लेकिन सबसे बड़ी चीज डेस्टिनी होती है। वह कब आपको कहां लाकर खड़ा करते यह कुछ नहीं कहा जा सकता।”

Advertisement

उन्होंने कहा कि, “मेरे जीवन में भी मेरी डेस्टिनी की बहुत अहम भूमिका रही है। इसलिए मैं तमाम देशवासियों से यह अपील करता हूं कि कभी भी अपने आप को कम या डिप्रेस्ड मत होने दीजिए ईश्वर सब बेहतर करता है।”

स्काटलैंड में 19 से 23 जून तक आयोजित पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने 14 पदक अपने नाम किए थे। प्रतियोगिता के एलएल-4 स्पर्धा में सुहास एलवाई ने रजत पदक जीतने में कामयाबी पाई।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page